नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) आदित्य बिडरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 233.73 करोड़ रुपये हो गया।
एबीएफआरएल ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी को एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 214.92 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
चालू वित्त वर्ष की इस तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 1,831.46 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,674.22 करोड़ रुपये थी।
भाषा योगेश अजय
अजय