श्रीनगर, 13 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पश्चिम बंगाल की एक निजी कंपनी ‘ज्वेल कारपेट’ और दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को नोटिस भेजा है।
इन कंपनियों पर नकली कालीनों को ‘असली कश्मीरी हाथ से बने सिल्क कालीन’ बताकर बेचने का आरोप है।
हस्तशिल्प और हथकरघा विभाग की निदेशक मुसरत ज़िया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने पोस्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें दिखाया गया था कि नकली कालीनों को 50 प्रतिशत की छूट पर 2,160 रुपये और 2,630 रुपये में बेचा जा रहा है।
जिया ने पोस्ट में लिखा,’ यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। सस्ते नकली सामान को असली बताना कारीगरों और महंगे कश्मीरी उत्पादों की साख को नुकसान पहुंचाता है।’
नोटिस के अनुसार, कंपनी को भ्रामक विज्ञापन हटाने और माफ़ी मांगने का निर्देश दिया गया है।
कंपनी को गलत ब्रांड वाले उत्पादों की सभी बिक्री का विवरण देने और तीन दिनों के भीतर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया गया है।
भाषा योगेश अजय
अजय