28.5 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

ब्रिटेन ने अपराधियों को पकड़ने के लिए ‘लाइव फेशियल रिकॉग्निशन’ वैन का इस्तेमाल बढ़ाया

Newsब्रिटेन ने अपराधियों को पकड़ने के लिए 'लाइव फेशियल रिकॉग्निशन' वैन का इस्तेमाल बढ़ाया

लंदन, 13 अगस्त (भाषा) ब्रिटेन सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि देशभर के नगर एवं शहर केंद्रों में गंभीर अपराधों के संदिग्धों की पहचान के लिए अब और अधिक संख्या में ‘लाइव फेशियल रिकग्निशन’ (एलएफआर) वैन तैनात की जाएंगी।

गृह कार्यालय ने कहा कि इंग्लैंड और वेल्स के प्रत्येक इलाके में अपराधों से निपटने के लिए नामित, संपर्क करने योग्य अधिकारियों को तैनात किया गया है।

पुलिस की उपस्थिति को मजबूत करने के अलावा, इसने देश भर में सात पुलिस बलों को 10 नई एलएफआर वैन भी उपलब्ध कराई हैं, ताकि अधिकारियों को ‘अपराधियों को पकड़ने के लिए लक्षित, अत्याधुनिक तकनीक’ से लैस किया जा सके।

प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने कहा, ‘किसी को भी अपने घर से बाहर निकलते समय असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए। आज से, इंग्लैंड और वेल्स के हर मोहल्ले में हमारे समुदायों में अपराध से निपटने के लिए संपर्क करने योग्य अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।’

गृह मंत्री यवेट कूपर ने कहा कि अगले वर्ष तक इन इलाकों में 3,000 नए अधिकारी तैनात किए जाएंगे, जो बाइक, दुकानों में चोरी, सड़क पर चोरी तथा अन्य अपराधों से निपटेंगे।

कूपर ने कहा, ‘हम पुलिस को उनके काम के लिए ज़रूरी उपकरण मुहैया कराएंगे। चेहरे की पहचान का इस्तेमाल यौन अपराधियों या गंभीर अपराधों में वांछित लोगों की पहचान करने के लिए किया जाएगा, जिन्हें पुलिस अभी तक नहीं ढूंढ पाई है।’

गृह मंत्रालय ने कहा कि नई वैन में प्रयुक्त चेहरे की पहचान करने वाले एल्गोरिदम का राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (एनपीएल) द्वारा स्वतंत्र रूप से परीक्षण किया गया है, जिसमें पाया गया है कि एल्गोरिदम सटीक है और ‘पुलिस द्वारा प्रयुक्त सेटिंग्स में जातीयता, आयु या लिंग के लिए कोई पूर्वाग्रह नहीं है।’

See also  उप्र : अलीगढ़ में कॉलेज परिसर में छात्रा पर चाकू से हमला

भाषा आशीष रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles