नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) उपभोक्ता उत्पाद विनिर्माता ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 275 रुपये के मुकाबले 14 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बृहस्पतिवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर 14.29 प्रतिशत बढ़त के साथ 314.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। बाद में यह 17.14 प्रतिशत चढ़कर 322.15 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर इसने 13.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 311.30 रुपये पर शुरुआत की।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,976.37 करोड़ रुपये था।
ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत सोमवार को 8.34 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी के 401 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 260-275 रुपये प्रति शेयर था।
ऑल टाइम प्लास्टिक्स को रोजमर्रा की घरेलू जरूरतों के लिए प्लास्टिक उपभोक्ता उत्पादों के विनिर्माण का 14 वर्ष का अनुभव है। यह मुख्य रूप से यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और अमेरिका में खुदरा विक्रेताओं को उत्पादों का निर्यात करती है।
भाषा निहारिका
निहारिका