28.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

AGTF का बड़ा एक्शन, पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो मोस्ट वांटेड शूटर

NewsAGTF का बड़ा एक्शन, पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो मोस्ट वांटेड शूटर

चंडीगढ़, 14 अगस्त (आईएएनएस) — पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने पटियाला-अंबाला हाईवे पर शंभू गांव के पास घेराबंदी कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी पंजाब में एक बड़े और सनसनीखेज अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

नेपाल से लौटकर नई साजिश रच रहे दो गैंगस्टर गिरफ्तार

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस ऑपरेशन की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी पहले भी कई गंभीर मामलों में शामिल रह चुके हैं। हत्या की एक वारदात को अंजाम देने के बाद ये नेपाल भाग गए थे और हाल ही में विदेशी आकाओं के इशारे पर पंजाब लौटकर नई आपराधिक साजिश की तैयारी कर रहे थे।

डीजीपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और अवैध हथियार तस्करी जैसे अपराध शामिल हैं। ये दोनों फाजिल्का में भारत रतन उर्फ विक्की की हत्या के मामले में भी वांछित थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए। इस संबंध में एसएएस नगर स्थित स्टेट क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

डीजीपी गौरव यादव ने स्पष्ट किया कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

See also  Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी मैदान में, विपक्ष की धड़कन तेज; क्या बढ़ेगा कांग्रेस का वोट बैंक?

नशा और हथियार तस्करी पर भी वार

इससे पहले, जालंधर पुलिस ने नशा और हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस ने 1.5 किलोग्राम हेरोइन और सात अवैध हथियार बरामद किए। यह कार्रवाई न केवल नशे की तस्करी बल्कि अवैध हथियारों के प्रसार पर भी बड़ा प्रहार मानी जा रही है। डीजीपी ने इसे पंजाब में अपराध और नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम बताया।

यह भी पढ़ें:- सीकर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: एएओ और बिचौलिए रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार

Q. पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने किन दो अपराधियों को कहाँ से गिरफ्तार किया?
Ans. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो मोस्ट वांटेड अपराधियों को पटियाला-अंबाला हाईवे पर शंभू गांव के पास से गिरफ्तार किया।

Q. दोनों आरोपी पहले कहाँ भाग गए थे और क्यों?
Ans. दोनों आरोपी हत्या की वारदात के बाद नेपाल भाग गए थे।

Q. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से क्या बरामद किया?
Ans. पुलिस ने इनके पास से एक ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए।

Q. हाल ही में जालंधर पुलिस ने नशा और हथियार तस्करी के मामले में क्या कार्रवाई की?
Ans. जालंधर पुलिस ने नशा और हथियार तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 1.5 किलोग्राम हेरोइन व 7 अवैध हथियार बरामद किए।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles