नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना होकर 5,688.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। विपणन मार्जिन बेहतर होने से कंपनी के लाभ में बढ़ोतरी हुई है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में इंडियन ऑयल ने 2,643.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून, 2025 की तिमाही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल एवं डीजल की मानक कीमतें गिरने के बावजूद घरेलू खुदरा कीमतें स्थिर रखने से विपणन मार्जिन बढ़ा, जिससे लाभ में यह तेजी आई।
आईओसी के मुताबिक, उसके लाभ में वृद्धि ऐसे समय हुई है जब उसे मौजूदा स्टॉक पर नुकसान, रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट और एलपीजी सब्सिडी की अदायगी न होने जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
पिछली तिमाही में कंपनी के विपणन खंड का कर-पूर्व लाभ 9,137.96 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पहले की समान तिमाही में 4,299.96 करोड़ रुपये था।
इस अवधि में कंपनी का सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 2.15 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि पिछले साल यह 6.39 डॉलर था। स्टॉक पर हुए नुकसान को समायोजित करने के बाद मुख्य जीआरएम 6.91 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया।
अप्रैल-जून तिमाही में आईओसी का कारोबार मामूली रूप से बढ़कर 1.18 लाख करोड़ रुपये हो गया।
आलोच्य अवधि में कंपनी ने 1.86 करोड़ टन कच्चे तेल का प्रसंस्करण किया और 2.49 करोड़ टन पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री की, जो पिछले साल की समान तिमाही से अधिक है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय