नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग और परामर्श कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लि. (ईआईएल) ने छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर के विकास को लेकर इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लि. (एनपीसीआईएल) के साथ एक शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
ईआईएल ने बयान में कहा, ‘‘यह साझेदारी परमाणु ऊर्जा में तेजी लाने, स्वच्छ, हरित और भरोसेमंद ऊर्जा को सक्षम बनाने और भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के सरकार के दृष्टिकोण का समर्थन करती है। यह विकसित भारत के परमाणु ऊर्जा मिशन के तहत 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य की दिशा में एक कदम है।’’
यह समझौता ज्ञापन (एमओयू) भारत लघु मॉड्यूलर रिएक्टर (बीएसएमआर) की संरचनाओं, प्रणालियों और उपकरणों के डिजाइन और इंजीनियरिंग के विकास के लिए इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए है।
बयान के अनुसार, समझौता ज्ञापन पर 12 अगस्त को एनपीसीआईएल के मुंबई कार्यालय में हस्ताक्षर किये गये। इस मौके पर ईआईएल की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वर्तिका शुक्ला और एनपीसीआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बी. सी. पाठक तथा दोनों इकाइयों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) के अंतर्गत आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की ईआईएल विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में इंजीनियरिंग और परामर्श सेवाएं प्रदान करती है।
एनपीसीआईएल भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के अंतर्गत आने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। यह देश में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना और संचालन में लगा है।
भाषा रमण अजय
अजय