वाराणसी (उप्र), 14 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सारनाथ के आशापुर इलाके में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर वैवाहिक वेबसाइटों के ज़रिए एक दर्जन से ज़्यादा महिलाओं को अपने जाल में फंसाने, उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल करने और शादी के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
सारनाथ के अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मूल रूप से फर्रुखाबाद निवासी मोहम्मद शराफ रिज़वी (27) नामक आरोपी महिलाओं को फंसाने के लिए वैवाहिक वेबसाइटों पर फर्जी नामों का इस्तेमाल करता था।
अधिकारी ने बताया, ‘इसके बाद वह उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता, उन्हें ब्लैकमेल करता और पैसे ऐंठता था।
सिंह ने बताया कि रिज़वी ने कथित तौर पर 12 से 15 महिलाओं को अपनी योजना में फंसाया है, उनसे पैसे ऐंठे हैं और उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया है।’
गिरफ्तारी बुधवार को तब हुई जब एक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रिज़वी उससे मिलने आ रहा है। पुलिस ने आरोपी को आशापुर पुलिस चौकी के पीछे से गिरफ्तार कर लिया गया है।
कानूनी कार्रवाई के बाद रिज़वी को जेल भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर मनीषा रंजन
रंजन