29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

रुतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी साव बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की टीम में

Newsरुतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी साव बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की टीम में

पुणे, 14 अगस्त (भाषा) भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी साव को 18 अगस्त से नौ सितंबर तक चेन्नई में खेले जाने वाले अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया।

अंकित बावने को महाराष्ट्र टीम का कप्तान बनाया गया है।

यह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज साव का पहला टूर्नामेंट होगा जो वह महाराष्ट्र के लिए खेलेंगे। वह सत्र की शुरुआत से पहले मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र में शामिल हो गए थे।

पिछले सत्र में मुंबई के साथ खराब प्रदर्शन के बाद खराब फिटनेस और अनुशासन के आधार पर टीम से बाहर किए जाने के बाद 25 वर्षीय यह खिलाड़ी नई शुरुआत करने के लिए उत्सुक होगा।

हालांकि गायकवाड़ और विकेटकीपर सौरभ नवाले दोनों को एक मैच के बाद दलीप ट्रॉफी के लिए बेंगलुरु में पश्चिम क्षेत्र की टीम से जुड़ना होगा। पश्चिम क्षेत्र को सेमीफाइनल में सीधा प्रवेश मिला है और वह अपना पहला मैच चार सितंबर को खेलेगा।

टीम इस प्रकार है: अंकित बावने (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी साव, सिद्धेश वीर, सचिन धास, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल काटे, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले, मंदार भंडारी, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी और राजवर्धन हांगरगेकर।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

See also  Bajaj Finserv offers home loan rates as low as 7.49% after the RBI repo rate cut in June 2025

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles