31.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

भजनलाल सरकार पर गहलोत का हमला, RSS का छात्र संगठन ABVP मौन क्यों है?

Fast Newsभजनलाल सरकार पर गहलोत का हमला, RSS का छात्र संगठन ABVP मौन क्यों है?

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्रसंघ चुनाव न कराने के संबंध में उच्च न्यायालय में दिए गए राज्य सरकार के जवाब पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और आरोप लगाया कि पार्टी नहीं चाहती कि युवा पीढ़ी राजनीतिक रूप से जागरूक हो। गहलोत ने भाजपा के रुख को दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय बताया और पार्टी पर युवाओं को लोकतांत्रिक भागीदारी से दूर करने का आरोप लगाया।

राजस्थान सरकार ने बुधवार को उच्च न्यायालय को बताया था कि वह मौजूदा शैक्षणिक वर्ष में छात्रसंघ चुनाव नहीं करा पाएगी। सरकार ने राजस्थान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के एक छात्र की ओर से दायर जनहित याचिका (पीआईएल) के जवाब में यह बात कही।

“छात्र संगठन ABVP मौन क्यों है?”

उन्होंने आगे ल‍िखा, “छात्रसंघ की राजनीति केवल कांग्रेस ही नहीं बल्कि भाजपा एवं अन्य राजनीतिक दलों के भी कई नेता निकल कर आए हैं। क्या उन्हें सार्वजनिक तौर पर अपनी बात नहीं रखनी चाहिए? आखिर नई शिक्षा नीति का बहाना लेकर कब तक इन चुनावों को टालते रहेंगे? RSS का छात्र संगठन ABVP मौन क्यों है? बाकी दलों के छात्र संगठनों को भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखनी चाहिए।

सरकार ने कहा था कि विश्वविद्यालय के विभिन्न कुलपतियों से राय ली गई है, जिन्होंने कहा है कि छात्रसंघ चुनाव कराने से मौजूदा अकादमिक सत्र और नयी शिक्षा नीति के कार्यान्वयन में बाधा आएगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उच्च न्यायालय में सरकार के जवाब से स्पष्ट है कि भाजपा नहीं चाहती कि नयी पीढ़ी राजनीतिक रूप से जागृत हो और नया नेतृत्व तैयार हो सके। भाजपा की यह सोच बेहद निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।’’

See also  जेल के कैदी भी करेंगे उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग, जानिए बड़ी बातें

गौरतलब है कि राज्य में आखिरी बार छात्र संघ चुनाव 2022 में हुए थे। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों और नयी शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के मद्देनजर 2023 में चुनाव स्थगित कर दिए थे। भाजपा दिसंबर 2023 में सत्ता में आई, लेकिन 2024 में चुनाव नहीं हो सके। कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्र राज्य सरकार से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में, एनएसयूआई ने इस मांग को लेकर जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया था।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles