24.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना पर बोले प्रधानमंत्री मोदी- हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी

Newsकिश्तवाड़ में बादल फटने की घटना पर बोले प्रधानमंत्री मोदी- हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बृहस्पतिवार को बादल फटने की भीषण घटना से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।

चशोती में दोपहर 12 बजे से अपराह्न एक बजे के बीच उस समय बादल फटा जब बड़ी संख्या में लोग मचैल माता मंदिर की यात्रा के लिए एकत्र हुए थे। चशोती से मंदिर तक की 8.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू होती है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं। स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। बचाव और राहत अभियान जारी है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।’

भाषा नोमान माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles