नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से हुई जनहानि अत्यंत दुखद है और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना की।
अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर चशोती गांव में बादल फटने से दो सीआईएसफ जवानों सहित कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य के फंसे होने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि अब तक 120 लोगों को बचाया गया है जिनमें से 38 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
राषट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और राहत तथा बचाव कार्य में सफलता की कामना करती हूं।’’
भाषा धीरज रंजन
रंजन