दहेज के लिए हत्या के दोषी को 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा

0
8

कौशांबी (उप्र), 14 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी की एक अदालत ने दहेज के लिए हत्या के दोषी पति को बृहस्पतिवार को 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई और 4,000 रुपये जुर्माना लगाया।

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) दिनेश केसरवानी ने बताया कि 11 जून, 2023 को जिले के सैनी थाने में देवरती नामक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी कांति देवी की उसके पति शिव बाबू और ससुराल के अन्य लोगों ने हत्या कर दी।

शिव बाबू कौशांबी में ही कृष्णा नगर का निवासी है। देवरती की तहरीर पर सैनी थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

केसरवानी ने बताया कि इस मुकदमे में दोषसिद्ध अभियुक्त शिव बाबू को अपर जिला न्यायाधीश (त्वरित अदालत) बृजेश कुमार यादव ने 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई और 4000 रुपये का जुर्माना लगाया।

भाषा सं राजेंद्र

जोहेब

जोहेब

See also  SUGAR Cosmetics Turns 10: Celebrating A Decade Of Bold & Free

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here