उत्तर प्रदेश विधानसभा में बलरामपुर की सामूहिक बलात्कार की घटना का मामला उठा

0
8

लखनऊ, 14 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को बलरामपुर जिले में 21 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त और मूक-बधिर महिला के साथ कथित सामूहिक बलात्कार का मामला समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य ने उठाया।

विधानसभा में “विजन-2047” पर अनवरत 24 घंटे की चर्चा के दौरान सपा विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने महिला सुरक्षा को लेकर सरकार की आलोचना की।

सपा विधायक ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को याद दिलाते हुए कहा, ‘‘इस सदन में कई लोगों ने कानून-व्यवस्था की तारीफ की है। लेकिन बलरामपुर में एक घटना घटी। हमने यहां कानून के राज के दावे बार-बार सुने हैं, लेकिन पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के आवास से सिर्फ़ 200 मीटर की दूरी पर, एक लड़की अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए भाग रही थी और कुछ दरिंदों ने उसकी इज्जत तार-तार कर दी। यह कैसा कानून का राज है? यह कानून-व्यवस्था की कैसी स्थिति है?’’

बलरामपुर की घटना सोमवार देर रात हुई, जब दो लोगों ने कथित तौर पर सड़क पर एक महिला का पीछा किया और उसके साथ बलात्कार किया जो अपने मामा के घर से अकेले अपने घर जा रही थी।

महिला के भाई के अनुसार, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और बोल नहीं सकती।

पुलिस ने कहा कि उसने मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें वे घायल हो गए थे।

भाषा किशोर आनन्द राजकुमार

राजकुमार

See also  भाजपा की बंगाल इकाई चुनाव से पहले फर्जी कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए डिजिटल अभियान शुरू करेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here