27.9 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

इंडियन ओवरसीज बैंक ने टिकट से जुड़े समाधान के लिए मुंबई मेट्रो वन के साथ किया समझौता

Newsइंडियन ओवरसीज बैंक ने टिकट से जुड़े समाधान के लिए मुंबई मेट्रो वन के साथ किया समझौता

मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने बृहस्पतिवार को टिकट से जुड़े समाधान के लिए मुंबई मेट्रो वन के साथ साझेदारी की घोषणा की।

बैंक के बयान में कहा गया है कि इंडियन ओवरसीज बैंक और मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लि. के बीच समझाता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के तहत, आईओबी नियमित यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड जारी करने के साथ-साथ कागजी टिकट और क्यूआर-आधारित टिकट आदि की सुविधा प्रदान करेगा।

आइओबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार श्रीवास्तव ने बयान में कहा, ‘‘सार्वजनिक परिवहन महानगरों की जीवन रेखा है और आईओबी को शहरी परिवहन के भविष्य को आकार देने में अपनी भूमिका निभाने पर गर्व है। मुंबई मेट्रो वन के साथ यह सहयोग केवल टिकटिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और कैशलेस यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए भी है।’’

मुंबई मेट्रो लाइन 1 शहर के वारसोवा-अंधेरी-घाटकोपर इलाकों को जोड़ती है।

यह समाधान मुंबई मेट्रो के टिकटिंग एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) के साथ पूरी तरह से एकीकृत होगा, जिससे वास्तविक समय पर सत्यापन और तत्काल पुष्टि सुनिश्चित होगी।

बयान में कहा गया है कि इस साझेदारी से सार्वजनिक परिवहन में डिजिटल भुगतान को अपनाने को बढ़ावा देते हुए यात्रियों की सुविधा में और वृद्धि होने की उम्मीद है।

भाषा रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles