नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) पतंजलि फूड्स लिमिटेड का जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 31 प्रतिशत घटकर 180.35 करोड़ रुपये रहा है। खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा घटा है।
एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 262.72 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि 2025-26 की अप्रैल-जून अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 8,912.69 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 7,202.35 करोड़ रुपये थी।
जून तिमाही के दौरान, मुख्य रूप से विज्ञापनों पर खर्च के कारण, अन्य खर्चों में वृद्धि हुई।
कंपनी ने कहा, ‘‘31 मई, 2025 से कच्चे पाम, सूरजमुखी और सोयाबीन तेलों पर मूल सीमा शुल्क घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में खाद्य तेल की माँग पर प्रभाव पड़ा है।’’
पतंजलि फ़ूड्स खाद्य तेल क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय