भुवनेश्वर, 14 अगस्त (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अंग्रेजों और कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए भारत को विभाजित किया।
प्रतिवर्ष 14 अगस्त को मनाए जाने वाले ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर एक बयान में माझी ने कहा कि आज का भारत 1947 में अत्याचारों का सामना करने वाले “हमारे पूर्वजों” के साहस और दृढ़ संकल्प को सलाम करता है।
कटक में तिरंगा यात्रा में शामिल होते हुए उन्होंने सभी से ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में भाग लेने पर गर्व महसूस करने का आह्वान किया।
मांझी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हमारे लिए महज एक दिन नहीं है; यह हमारे इतिहास के उस काले अध्याय को याद करने का अवसर है जब अंग्रेजों और कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए हमारी भारत माता को खंडित कर दिया।’
उन्होंने कहा कि 1947 के विभाजन में लाखों भाई-बहन विस्थापित हुए, अनगिनत परिवार बिखर गए और हजारों निर्दोष लोगों को केवल धर्म के आधार पर मार दिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज का भारत उनके साहस, बलिदान और दृढ़ निश्चय पर आधारित है। ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर, हम उनके संघर्ष और बलिदान को याद करते हैं और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।’
भाषा नोमान रंजन
रंजन