23.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

अपने परिवार के कारण ही गोरखनाथ पीठ में पहुंचे योगी आदित्यनाथ : अखिलेश

Newsअपने परिवार के कारण ही गोरखनाथ पीठ में पहुंचे योगी आदित्यनाथ : अखिलेश

(फाइल फोटो के साथ)

लखनऊ, 14 अगस्त (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के फार्मूले ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) को ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ करार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘प्रवासी’ आदित्यनाथ अपने परिवार के कारण ही गोरक्षपीठ मठ में जगह पाए थे।

यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में आदित्यनाथ की’ परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ संबंधी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुख्यमंत्री जी प्रवासी हैं। उत्तर प्रदेश उनकी मातृभूमि नहीं है। मुझे नहीं पता कि वह किस वजह से उत्तराखंड से यहां आए थे। उनके मामा अगर मठ (गोरक्षपीठ) में न होते तो योगी भी यहां नहीं होते। मुख्यमंत्री अपने परिवार के कारण ही मठ में हैं।’’

यादव ने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के सदस्य नहीं हैं, वह सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के सदस्य बन जाते हैं।

आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को इससे पहले विधानसभा में सपा के पीडीए नारे पर हमला करते हुए इसे ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ कहा था। उन्होंने विपक्षी दल पर वंशवादी राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

पीडीए ‘पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक’ का एक संक्षिप्त रूप है। सपा ने इसे पिछले साल लोकसभा चुनाव में अपना सूत्र वाक्य बनाया था और उसे खासी कामयाबी भी हासिल हुई थी।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2024’ पर 24 घंटें की निरंतर चर्चा कराये जाने पर तंज करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘भाजपा विधायकों और जनता के सवालों का सामना करने से बचना चाहती है। अन्य विधायक जनता की तकलीफ और परेशानी दिखा रहे हैं। मगर भाजपा सरकार जनता के मुद्दों से भाग रही है। विधायकों को 24 घंटे जगाना और जबरदस्ती बैठाना अमानवीय काम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सबने देखा कि विधानसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष तो मौजूद रहा लेकिन जिस सत्तापक्ष के सभी विधायकों, मंत्रियों को मौजूद रहना चाहिए था वे उपस्थित नहीं थे। सुनने में आ रहा है कि मंत्रियों की ड्यूटी बारी-बारी से सोने की लगी थी। जब सरकार ही मंत्रियों को सोने के लिए कह रही है तो क्या विजन डॉक्यूमेंट बनेगा। भाजपा सरकार विकास विरोधी है। इनका कोई विजन नहीं हुआ। इनका एक ही विजन है लूटो, भ्रष्टाचार करो, चंदा लो।’’

यादव ने कहा कि भाजपा सरकार 2027 की लड़ाई से डरी हुई है क्योंकि 2027 में उत्तर प्रदेश की जनता और पीडीए विकास एवं खुशहाली के लिए समाजवादी सरकार लायेगी।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची में हटाये गये 18 हजार मतदाताओं की शपथ पत्र के साथ जो सूची दी गयी है, उन नामों को काटने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जिस जिले में मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया वहां के जिलाधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि अगर कार्रवाई हो जायेगी तो मतदाता सूची ठीक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष होंगे कोई वोट की डकैती नहीं कर पायेगा।

भाषा सलीम राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles