24.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भड़काऊ संदेश साझा करने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ आरोपपत्र दायर

News‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भड़काऊ संदेश साझा करने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ आरोपपत्र दायर

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने ‘साइबर आतंकवाद’ में शामिल होने और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भड़काऊ संदेश साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, यह मामला साइबर आतंकवाद और सरकार की महत्वपूर्ण वेबसाइट को निशाना बनाए जाने से संबंधित है और इसके सिलसिले में शहनवाज अंसारी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

बयान में कहा गया है कि यह मामला शुरू में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) गुजरात द्वारा दर्ज किया गया था। इसमें कहा गया है कि आरोपी ने टेलीग्राम चैनल पर राष्ट्रविरोधी सामग्री पोस्ट की थी।

बयान के अनुसार, गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एनआईए (अहमदाबाद) द्वारा मामला पुनः पंजीकृत किया गया।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles