नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में पिछले दिनों हुईं भूस्खलन और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रकृति हम सभी की परीक्षा ले रही है।
प्रधानमंत्री ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रकृति हम सभी की परीक्षा ले रही है… हाल के दिनों में, हमने विनाशकारी घटनाओं, भूस्खलन, बादल फटने और कई अन्य आपदाओं का एक सिलसिला देखा है। हमारी हार्दिक संवेदना और एकजुटता उन लोगों के प्रति है जो इनसे प्रभावित हुए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकारें और केंद्र सरकार, दोनों परस्पर समन्वय से काम कर रही हैं और बचाव अभियान चलाने, राहत प्रदान करने और प्रभावी पुनर्वास के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर रही हैं।’’
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा