नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों में कोई अंतर नहीं करेगा।
मोदी यह भी कहा कि भविष्य में पड़ोसी देश की ओर से कोई भी दुस्साहस किए जाने की स्थिति में दंड को लेकर निर्णय भारत के सशस्त्र बल लेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि इससे पाकिस्तान को करारा झटका लगा है।
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि उसकी नींद उड़ी हुई है और रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं।’’
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि भारत अब पाकिस्तान के परमाणु ‘ब्लैकमेल’ को बर्दाश्त नहीं करेगा और नयी दिल्ली ने सीमा पार आतंकवाद से निपटने की दिशा में एक ‘‘नयी सामान्य स्थिति’’ स्थापित की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद देश में पैदा हुए आक्रोश की अभिव्यक्ति है और इस अभियान से पाकिस्तान में ऐसी तबाही हुई है कि उसकी नींद उड़ी हुई है।
भाषा
सिम्मी मनीषा
मनीषा