31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

वित्त मंत्रालय ने दो स्लैब वाली जीएसटी दर संरचना, चुनिंदा वस्तुओं पर विशेष दरों का प्रस्ताव दिया

Newsवित्त मंत्रालय ने दो स्लैब वाली जीएसटी दर संरचना, चुनिंदा वस्तुओं पर विशेष दरों का प्रस्ताव दिया

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने मंत्रियों के समूह (जीओएम) को दो स्लैब वाली जीएसटी दर संरचना और साथ ही चुनिंदा वस्तुओं के लिए विशेष दरों का प्रस्ताव दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि जीएसटी सुधार दिवाली तक लागू हो जाएंगे, जिससे कर का बोझ काफी कम होगा और छोटे उद्योगों को लाभ होगा।

इस घोषणा के तुरंत बाद, वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीओएम के साथ साझा किया गया केंद्र का प्रस्ताव तीन बिंदुओं पर आधारित है – संरचनात्मक सुधार, दरों को युक्तिसंगत बनाना और जीवन को आसान बनाना।

प्रस्ताव में आम आदमी के जरूरत की वस्तुओं और आकांक्षात्मक वस्तुओं पर करों में कमी शामिल है।

केंद्र ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के तहत दो स्लैब – मानक और योग्यता – का प्रस्ताव दिया है। विशेष दरें केवल कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर ही लागू होंगी। इस समय जीएसटी 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की चार स्तरीय संरचना है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की बैठक सितंबर में होने की उम्मीद है, जिसमें दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए मंत्रिसमूह के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

See also  असम: धुबरी में सांप्रदायिक अशांति के मुख्य षड्यंत्रकारी की पहचान की गई, अब तक 150 लोग गिरफ्तार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles