बेंगलुरु, 15 अगस्त (भाषा) बेंगलुरु में शुक्रवार को एक सिलेंडर में विस्फोट होने से 10 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए।
यह घटना मध्य बेंगलुरु के विल्सन गार्डन के चिन्नायनपाल्या में हुई जो एक घनी आबादी वाला रिहायशी इलाका है जहाँ घर एक-दूसरे से सटे हुए हैं।
अदु गोदी पुलिस ने बताया कि घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बचाव कार्य अभी भी जारी है।’’
अग्निशमन विभाग के सूत्रों के अनुसार, सिलेंडर में विस्फोट के कारण 8-10 मकान ढह गए।
आशंका है कि सिलेंडर से गैस का रिसाव होने के कारण विस्फोट हुआ।
भाषा मनीषा नरेश
नरेश