29.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

एनडीएमसी अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया

Newsएनडीएमसी अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पालिका केंद्र स्थित एनडीएमसी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

एनडीएमसी द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस समारोह में एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल, परिषद सदस्य अनिल वाल्मीकि, सचिव तारिक थॉमस, वरिष्ठ अधिकारी, स्कूली छात्र और शिक्षक उपस्थित थे।

सुरक्षा और अग्निशमन कर्मियों ने ध्वजारोहण से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

अपने संबोधन में, चंद्रा ने स्वतंत्रता सेनानियों और सशस्त्र एवं अर्धसैनिक बलों के सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की और किशोर शहीद कनकलता बरुआ के साहस और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान प्रदर्शित वीरता को याद किया।

उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्रता हमें अधिकार तो देती है, लेकिन हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी बनाती है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने एक ऐसे भारत का सपना देखा था जो शिक्षित, आत्मनिर्भर, स्वच्छ, न्यायपूर्ण और समृद्ध हो। उस सपने को साकार करना हमारा कर्तव्य है।’’

एनडीएमसी प्रमुख ने अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों और नागरिकों से मिलकर काम करने का आग्रह किया ताकि परिषद देश में सर्वश्रेष्ठ बन सके और एक बेहतर राजधानी का निर्माण हो सके।

इस अवसर पर, एनडीएमसी ने पालिका केंद्र, एनडीसीसी कन्वेंशन सेंटर, कनॉट प्लेस, चंद्रलोक बिल्डिंग और लोक नायक भवन सहित प्रमुख इमारतों को लगभग 37,500 तिरंगे बल्बों से रोशन किया।

सड़कों के किनारे बिजली के खंभों पर कुल 2,600 राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए जबकि एनडीएमसी क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं वाले 36 पुष्प पट्ट और फव्वारे लगाए गए।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

See also  पाकिस्तान: झूठी शान की खातिर हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद 11 संदिग्ध गिरफ्तार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles