नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश में ऐसे दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को आगे आना चाहिए जो अपनी दुकानों के बाहर ‘यहां स्वदेशी माल बिकता है’ के बोर्ड लगाएं।
प्रधानमंत्री ने देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘हम स्वदेशी मजबूरी में नहीं, मजबूती के साथ उपयोग करेंगे। यह हमारी ताकत होनी चाहिए। यह हमारा मंत्र होना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज 140 करोड़ देशवासियों का एक ही मंत्र होना चाहिए ‘समृद्ध भारत’। अगर कोटि-कोटि लोगों के बलिदान से भारत स्वतंत्र हो सकता है, तो कोटि-कोटि लोगों के संकल्प से, पुरुषार्थ से, आत्मनिर्भर बनने से, वोकल फॉर लोकल की बात करने से, स्वदेशी के मंत्र को जापने से, समृद्ध भारत भी बन सकता है। वो पीढ़ी स्वतंत्र भारत के लिए खप गई थी, ये पीढ़ी समृद्ध भारत के लिए नए कदम उठाए यही समय की मांग है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं आज बार-बार आग्रह करता हूं और मैं देश के सभी इन्फ्लुएंसर्स को कहना चाहता हूं। इस मंत्र को आगे बढ़ाने में मेरी मदद कीजिए। मैं सभी राजनीतिक दलों को, राजनेताओं को, सबसे कहता हूं कि आईये!, यह किसी राजनीतिक दल का एजेंडा नहीं है, भारत हम सब का है, हम मिलकर के वोकल फॉर लोकल, इस मंत्र को हर नागरिक के जीवन का मंत्र बनाएं।’’
मोदी ने कहा कि भारत में बनी हुई, भारत के नागरिकों के पसीने से बनी हुई वो चीजें, जिसमें भारत की मिट्टी की महक हो और जो भारत की आत्मनिर्भरता के संकल्प को ताकत देती हो, हम उसी को खरीदेंगे, हम उसी का उपयोग करेंगे, हम उस दिशा में आगे आए, यह हमारा सामूहिक संकल्प हो तो देखते ही देखते हम दुनिया बदल देंगे ।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज हर छोटे व्यापारी, हर दुकानदार से आग्रह करना चाहता हूं, आपकी भी जिम्मेदारी है। मैं चाहता हूं, देश में ऐसे व्यापारी आगे आएं, ऐसे दुकानदार आएं और बोर्ड लगाएं कि यहां स्वदेशी माल बिकता है।’’
भाषा वैभव नरेश
नरेश