27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

कोलकाता मेट्रो की सुरंग में एक व्यक्ति मृत मिला, जांच शुरू

Newsकोलकाता मेट्रो की सुरंग में एक व्यक्ति मृत मिला, जांच शुरू

कोलकाता, 15 अगस्त (भाषा) कोलकाता मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर सुरंग में बृहस्पतिवार रात एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। अधिकारियों ने यह जानकरी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पार्क स्ट्रीट और एस्प्लेनेड स्टेशन के बीच मेट्रो इंजीनियरिंग स्टाफ को यह शव मिला। देर रात लगभग सवा दो बजे लाइन के निरीक्षण के दौरान कर्मियों को यह शव मिला।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शव मिलने के बाद न्यू मार्केट थाने को सूचित किया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।’’

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है और उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष होगी।

अधिकारियों के अनुसार, वह व्यक्ति सुरंग तक कैसे पहुंचा, यह जानने के लिए जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और उसकी तस्वीर कोलकाता समेत आसपास के जिलों के सभी थानों को भेज दी गई है।

‘ब्लू लाइन’ सेवा दक्षिणेश्वर को गरिया के समीप शहीद खुदीराम स्टेशन से जोड़ती है। इस लाइन पर सुबह सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हुईं।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

See also  “India is the agriculture powerhouse”, Mr. Narendra Kumar, Cholamandalam Investment, at Agri Startup Festival 2.0 - SRMIST

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles