31.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

सलमान खान, अक्षय कुमार और अन्य सितारों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

Newsसलमान खान, अक्षय कुमार और अन्य सितारों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) काजोल, सलमान खान, वरुण धवन, अक्षय कुमार और विक्रांत मैसी समेत कई मशहूर फिल्मी सितारों ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दीं। कई मशहूर सेलेब्रिटी ने इस अवसर पर अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट साझा किए।

सलमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह ‘सारे जहां से अच्छा’ गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।’’ इसके साथ उन्होंने एक झंडे वाला इमोजी भी जोड़ा।

अक्षय ने समुद्र तट की सफाई करते हुए मजदूरों के साथ कई तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘जब हम अपने पैरों तले जमीन की परवाह करते हैं, तो आजादी और भी अधिक चमकदार लगती है। मैं समुद्र तट पर वॉलीबॉल का आनंद ले रहा था, तभी मेरी मुलाकात इन असल जिंदगी के नायकों से हुई जो हमारे समुद्र तटों को साफ रख रहे हैं… सभी मुस्कुरा रहे थे, पूरे दिल से। स्वतंत्रता दिवस।’’

गुरु रंधावा ने झंडा थामे हुए अपना एक वीडियो अपलोड किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मेरा प्यार, मेरी जिंदगी, मेरा अभिमान, मेरा भारत (झंडे वाला इमोजी)। सभी भारतीयों और दुनिया भर में सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। गौरवान्वित भारतीय।’’

राजकुमार राव ने लिखा, ‘‘सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। हमारी और हमारे देश की रक्षा में उनके अटूट साहस, समर्पण और निस्वार्थ बलिदान के लिए हमारे भारतीय सशस्त्र बलों का हार्दिक आभार। जय हिंद।’’

अनन्या पांडे ने झंडे के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।’’ सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की और लिखा, ‘‘आइए सिर्फ उस आजादी को सलाम न करें जो हमें मिली है। आइए उस आज़ादी की रक्षा करें जिसे हम अब भी हासिल कर रहे हैं। हर आवाज के लिए। हर सपने के लिए। हर भारतीय के लिए। जय हिंद।’’

See also  उत्तर प्रदेश में औद्योगिक भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तीन उच्चस्तरीय समितियां गठित

काजोल ने लिखा, ‘‘उस धरती को जिसने हमें पाला, हमें गढ़ा और हमें प्रेरित किया। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।’’ विक्रांत ने कहा, ‘‘मेरा भारत, मेरी जिंदगी, मेरा गौरव। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।’’

मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की, ‘‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं (झंडे वाली इमोजी के साथ)। आइए हम अपनी आजादी और स्वतंत्रता का उपयोग ऐसे चुनाव करने में करें जो हमारे देश के बेहतर भविष्य को आकार दें। जय हिंद।’’

सोनू सूद ने कई तस्वीरें साझा की और लिखा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।’’ सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर झंडा थामे हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’’

भाषा संतोष नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles