22.6 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

बिना सहमति महिला का वीडियो बनाने के आरोप में खडसे के दामाद खेवलकर के खिलाफ मुकदमा

Newsबिना सहमति महिला का वीडियो बनाने के आरोप में खडसे के दामाद खेवलकर के खिलाफ मुकदमा

पुणे, 15 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर पर शुक्रवार को यहां एक महिला की बिना सहमति के उसकी तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति खेवलकर 27 जुलाई को खराडी इलाके में एक फ्लैट पर छापेमारी के बाद अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार होने के बाद जेल में हैं। पुलिस ने दावा किया था कि उस फ्लैट में ‘‘ड्रग पार्टी’’ चल रही थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘एक महिला ने शिकायत की है कि खेवलकर ने उसकी बिना सहमति के उसकी तस्वीरें खींचीं और वीडियो बनाए। उन पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66ई और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 77 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला यहां साइबर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।’’

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकनकर ने इस मुद्दे पर कहा कि खेवलकर के खिलाफ इस तरह के और मामले दर्ज होने की संभावना है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह राज्य का सबसे बड़ा ‘सेक्स रैकेट’ हो सकता है।

भाषा सुरेश माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles