रांची, 15 अगस्त (भाषा) बेहतर कानून-व्यवस्था को किसी भी राज्य के विकास की कुंजी बताते हुए झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शुक्रवार को कहा कि इस राज्य ने नक्सलवाद और अवैध मादक पदार्थ के कारोबार जैसी समस्याओं के खिलाफ जंग छेड़ दी है।
राज्यपाल ने यहां 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद यह टिप्पणी की।
उन्होंने कहा, ‘‘नक्सलवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और इसके परिणामस्वरूप 197 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, 17 मारे गए और 10 को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया गया।’’
गंगवार ने कहा कि राज्य सरकार ने हजारों एकड़ में फैली अफीम की खेती नष्ट कर दी, जिससे अवैध मादक पदार्थ के धंधे को करारा झटका लगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मादक पदार्थों का प्रयोग एक जटिल समस्या है और राज्य सरकार ने जागरूकता पैदा करने के लिए 10 जून से 26 जून तक स्कूलों में अभियान चलाया।’’
राज्य की कल्याणकारी योजनाओं पर उन्होंने कहा कि सरकार ने 2,300 करोड़ रुपये के कृषि ऋण माफ किए हैं, जिससे पांच लाख किसानों को लाभ हुआ है।
उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए बहुआयामी पहल की गई है। उन्होंने बताया कि ‘किसान समृद्धि योजना’ के तहत 90 प्रतिशत सब्सिडी पर सौर ऊर्जा चालित पंप सेट वितरित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में 3.5 लाख टन मछली उत्पादन दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार, राज्य के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में 3,800 किलोमीटर लंबाई के राजमार्ग बनाने के लिए 13,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं जारी हैं।’’
गंगवार ने बताया कि विश्व बैंक ने राज्य की ‘मइया सम्मान योजना’ की सराहना की है, जिसके तहत 51 लाख महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक सहायता मिल रही है।
निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार, मुख्यमंत्री रांची के मोराबादी में तिरंगा फहराते हैं जबकि राज्यपाल उपराजधानी दुमका में समारोह की अध्यक्षता करते हैं।
बहरहाल, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन के कारण, उनके बेटे एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ‘श्राद्ध’ कर्म करने के लिए इस वक्त अपने पैतृक गांव नेमरा में मौजूद हैं।
राज्यपाल ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने लोकसभा में एक साथ लंबा समय बिताया।
उन्होंने सीमाओं की रक्षा करने तथा देश के अंदर शांति सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
गंगवार ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश नयी ऊंचाइयों को छू रहा है और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। ब्रिटिश काल के तीन कानूनों को समाप्त कर दिया गया है और सभी को न्याय सुनिश्चित करने के लिए नये आपराधिक कानून बनाए गए हैं।’’
उन्होंने कहा कि झारखंड भी तेजी से प्रगति कर रहा है, चाहे वह उद्योगों में नवाचार हो, बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए निवेश हो या कृषि क्षेत्र में नये सुधार हों।
उन्होंने कहा कि राज्य में 2.6 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, इसके अलावा 75,000 पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) परिवारों को 35 किलोग्राम चावल मिल रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि ‘जल जीवन मिशन’ के तहत 35 लाख परिवारों को स्वच्छ पेयजल मिल रहा है जबकि 2,700 गांवों को पाइप से जल कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं।
गंगवार ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत राज्य में 48 लाख निजी और 1,275 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेश लाने के लिए काम कर रही है और उसने कपड़ा, परिधान और फुटवियर नीतियां तैयार की हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इंदिरा आवास योजना के तहत 20 लाख लाभार्थियों की पहचान की गई है, जबकि 38,000 आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।’’
भाषा
देवेंद्र नरेश
नरेश