22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

स्वदेशी को बढ़ावा देने में योगदान दें भाजपा कार्यकर्ता: नड्डा

Newsस्वदेशी को बढ़ावा देने में योगदान दें भाजपा कार्यकर्ता: नड्डा

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को ‘प्रेरणादायक’ बताया और पार्टी कार्यकर्ताओं से भारत को एक आत्मनिर्भर, विकसित और समृद्ध देश बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

नड्डा 79वें स्वतंत्रता दिवस पर यहां पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा, उसने निश्चित रूप से देश के 140 करोड़ लोगों को प्रेरित किया और मार्गदर्शन भी दिया।”

केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत को केवल स्वतंत्र नहीं बल्कि एक ‘समृद्ध’ व ‘विकसित’ देश भी होना चाहिए।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आत्मनिर्भर बनें… उन्होंने स्वदेशी अपनाने और इसे बढ़ावा देने का भी आह्वान किया… उन्होंने लोगों को पुराने कानूनों से मुक्ति दिलाने की भी बात की।”

नड्डा ने कहा, “मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे स्वदेशी को बढ़ावा देने में योगदान दें। समाज में एक माहौल बनाएं।”

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत पिछले 11 वर्षों से निरंतर प्रगति कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘जब बाकी दुनिया आर्थिक दृष्टिकोण से उथल-पुथल और समस्याओं का सामना कर रही है, ऐसे समय में भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।’

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

See also  युवा कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग मुख्यालय के सामने ‘वोट चोर आयोग’ का बैनर लगाया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles