नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) मशहूर अभिनेता रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने रिलीज के पहले दिन वैश्विक टिकट खिड़की पर 151 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर तमिल फिल्मों के लिए सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना लिया।
फिल्म के निर्देशक लोकेश कानागराज हैं। यह फिल्म बृहस्पतिवार को विश्वभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
फिल्म निर्माताओं ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर टिकट खिड़की के आंकड़े साझा किए।
फिल्म के पोस्टर पर लिखा था, ‘किसी तमिल फिल्म की रिलीज के पहले दिन की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म कुली ने 151 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। अभिनेता रजनीकांत, रिकॉर्ड बनाने वाले भी हैं और रिकॉर्ड तोड़ने वाले भी हैं।’
फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में एक कुली की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने पूर्व सहयोगियों का शोषण और उत्पीड़न करने वाले भ्रष्ट सिंडिकेट के खिलाफ खड़ा होता है।
फिल्म के अन्य कलाकारों में सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज, खलनायक की भूमिका में नागार्जुन और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान विशेष उपस्थिति में नजर आ रहे हैं।
‘कुली’ रजनीकांत की 171वीं फिल्म है और यह कानागराज के साथ यह उनकी पहली परियोजना है।
फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा किया गया है और वितरण पेन स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है।
भाषा राखी माधव
माधव