राजस्थान: स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान स्कूल में फाल्स सीलिंग गिरने से पांच छात्र घायल

0
15

कोटा (राजस्थान), 15 अगस्त (भाषा) राजस्थान के बूंदी में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक निजी स्कूल के सभागार की छत का एक हिस्सा (फाल्स सीलिंग) गिर जाने से पांच छात्र घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पांच बच्चों में से दो के सिर में टांके लगाए गए और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) प्रीति बाला शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बूंदी स्थित सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार सुबह सभागार की ‘फाल्स सीलिंग’ गिर गई।’’

अधिकारी ने बताया कि घायल बच्चों की पहचान आदिरा पंजवानी (6), आरना झाकल (11), श्रेष्ठी (10), ट्विंकल सोनी (13) और विनय तहलवानी (8) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि बच्चे एकदम उस छत (फॉल सीलिंग) के नीचे नहीं बैठे थे जो गिरी लेकिन ‘फाल्स सीलिंग’ के सख्त टुकड़े इधर-उधर गिरे जो वहां बैठे बच्चों को लगे।

अधिकारियों के अनुसार, घटना के समय स्कूल में 350 छात्र, 250 अभिभावक और 49 कर्मचारी मौजूद थे।

सीडीईओ ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग की तकनीकी टीम ने मौके का निरीक्षण किया और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस बीच, सभागार को सील कर दिया गया है।

शर्मा ने बताया कि विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों का सर्वेक्षण किया था लेकिन निजी स्कूलों को इसमें शामिल नहीं किया गया था। जिस सभागार और निजी स्कूल की इमारत में यह घटना हुई, वह अच्छी स्थिति में हैं।

See also  L&T Technology Services Chosen by TRATON GROUP as Strategic Engineering Partner in Global R&D Transformation

इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस मुद्दे की जांच के आदेश दिए हैं।

राजस्थान के झालावाड़ जिला स्थित एक सरकारी स्कूल में 25 जुलाई की सुबह छात्रों के प्रार्थना के लिए एकत्र होते समय अचानक इमारत का एक हिस्सा ढह गया था जिससे सात बच्चों की मौत हो गई थी और 28 अन्य घायल हो गए थे।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here