गुवाहाटी, 15 अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार 2026 तक राज्य से बाल विवाह को समाप्त करने की दिशा में अग्रसर है।
यहां ध्वजारोहण के बाद शर्मा ने यह भी कहा कि हाल के वर्षों में राज्य की समग्र कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है और सभी प्रकार के अपराधों में कमी आई है।
उन्होंने कहा, ‘‘बाल विवाह के खिलाफ हमारे अभियान के कारण, हमने 6,500 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं और 95 प्रतिशत मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए जा चुके हैं। हम 2026 तक असम को बाल विवाह मुक्त घोषित करने की राह पर हैं।’’
गृह विभाग का भी प्रभार संभाल रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि 2021 से अब तक 11,000 से ज्यादा उग्रवादियों का पुनर्वास किया जा चुका है और उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘चार दशकों के आतंक से भरे माहौल को खत्म करते हुए, लगभग सभी प्रमुख उग्रवादी समूह उग्रवाद छोड़कर मुख्यधारा में लौट आए हैं। उल्फा, आदिवासी और दिमासा उग्रवादी समूहों के साथ शांति समझौतों के अनुसार, केंद्र सरकार ने बुनियादी ढांचे के समर्थन के लिए हाल ही में 4,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।’’
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश