26.1 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

बंगाल में हुए हादसे में बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत, दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

Newsबंगाल में हुए हादसे में बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत, दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

बर्द्धमान/पटना, 15 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान शहर में शुक्रवार को सड़क हादसे में बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

अधिकारियों ने बताया कि बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के रहने वाले तीर्थयात्री दक्षिण 24 परगना जिले के गंगासागर दर्शन के बाद लौट रहे थे, तभी पूर्वी बर्द्धमान जिले के फगुईपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर उनकी बस खड़े हुए ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों में 8 पुरुष और 2 महिलाएं हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छह बच्चों समेत घायलों को बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘लग्जरी बस में 45 लोग सवार थे। उनके परिवारों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘तीर्थयात्रियों ने आठ अगस्त को मोतिहारी से अपनी यात्रा शुरू की थी। वे पहले देवघर और फिर गंगासागर गए।’

बिहार सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘मुख्यमंत्री ने बर्द्धमान में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्हें इस घटना में बिहार के मूल निवासियों की मृत्यु पर गहरा दुख हुआ है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।’

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने प्रत्येक घायल यात्रियों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पश्चिम बंगाल में अपने समकक्षों के संपर्क में रहने और घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।

उन्होंने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि राज्य के मृतकों के शव पूर्वी चंपारण में उनके पैतृक स्थान तक पहुंचाए जाएं।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles