28.5 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

सहारनपुर में लापता युवक का शव अगले दिन आम के पेड़ से लटका मिला

Newsसहारनपुर में लापता युवक का शव अगले दिन आम के पेड़ से लटका मिला

सहारनपुर (उप्र) 15 अगस्त (भाषा) सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में लापता एक युवक का शव एक दिन बाद शुक्रवार को आम के बाग मे पेड़ से लटका हुआ मिला। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृत युवक की पहचान अनिल (28) निवासी ग्राम मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान के रूप में हुई।

पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अनिल बृहस्पतिवार शाम से अपने घर से कहीं चला गया था और रात तक नहीं लौटा।

बिंदल का कहना है कि परिजनों ने इधर-उधर उसकी तलाश की किन्तु अनिल का कुछ पता नही चला। परिजन यह सोचते रहे कि सुबह अनिल लौट आयेगा लेकिन वह नही लौटा। इस बीच आज एक आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ उसका शव बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं।

उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

पुलिस ने अनिल का मोबाइल कब्जे मे लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उधर, सहारनपुर जिले के देवबंदथानाक्षेत्र में गीले कपडे़ प्रेस करते हुए एक किशोरी की करंट लगने से मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि देवबंद थानाक्षेत्र के खानकाह मोहल्ले में सददी की 17 वर्षीया पुत्री नौशीन आज घर मे गीले कपड़ों पर प्रेस करते हुए करंट की चपेट मे आ गई।

जैन के मुताबिक उसके परिजन उसे चिकित्सक के यहां ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

See also  MAHE BLRU's MIT Reports Stellar Placement Season with INR 52 LPA Top Salary

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles