नोएडा(उप्र), 15 अगस्त (भाषा) नोएडा के फेस-3 थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक परिवार के सदस्यों को कथित रूप से बंधक बनाने वाले एक कैब चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 14 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया पर एक कैब चालक का तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाने का वीडियो वायरल हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया तथा 15 अगस्त को कैब चालक को गिरफ्तार किया गया है।
अवस्थी के अनुसार आरोपी चालक एक ऑनलाइन बुकिंग एप के जरिए अपनी वैगनरआर कार कैब के रूप में चलाता है। वह अपना नाम सोनू बताता है जबकि इसका असली नाम नासिम है।
पुलिस उपायुक्त का कहना है कि चालक ने सेक्टर 119 से ऑनलाइन बुकिंग के बाद सवारियों को अपनी गाड़ी में बिठाया और फिर वह उन्हें परथला गोल चक्कर के आगे बंधक बनाकर निर्धारित मार्ग से हटकर अन्य मार्ग पर ले गया तथा तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाने लगा।
पुलिस के अनुसार परिवार के सदस्यों द्वारा इस घटना का वीडियो बनाने और जोर-जोर से चिल्लाने के कारण डरकर चालक ने उन्हे ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर छोड़ दिया तथा अपनी कार लेकर भाग गया।
अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार चालक हरियाणा के पलवल का रहने वाला है। वह मौजूदा समय में सर्फाबाद गांव में रहता है।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार