नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन

0
11

कोहिमा, 15 अगस्त (भाषा) नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वह 80 वर्ष के थे।

कोहिमा राजभवन के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि गणेशन का पिछले कुछ दिनों से अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा था।

सूत्रों ने बताया कि आठ अगस्त को गणेशन चेन्नई स्थित अपने घर में गिर गये थे और उनके सिर में चोट आई थी।

उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गहन निगरानी और इलाज के लिए उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कर लिया।

गणेशन को 12 फरवरी, 2023 को नगालैंड का 21वां राज्यपाल नियुक्त किया गया था और उन्होंने उसी वर्ष 20 फरवरी को पदभार ग्रहण किया था।

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप

See also  अजितेष संधू का दमदार आगाज़, मोरक्को गोल्फ टूर्नामेंट में बोगी-फ्री 68 के साथ संयुक्त 13वें स्थान पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here