28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

कांग्रेस अब ‘वोट चोरी’ की बात कर रही, लेकिन दिल्ली चुनाव में आप के आरोपों को नकारा था: आतिशी

Newsकांग्रेस अब ‘वोट चोरी’ की बात कर रही, लेकिन दिल्ली चुनाव में आप के आरोपों को नकारा था: आतिशी

पणजी, 15 अगस्त (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने शुक्रवार को कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस अब मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोप लगा रही है, जबकि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आप द्वारा भाजपा पर लगाए गए ऐसे ही आरोपों को उसने खारिज कर दिया था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह चुनावों में ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग पर सत्तारूढ़ भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया था।

उन्होंने दावा किया था कि निर्वाचन आयोग ने ‘एक आदमी, एक वोट’ सिद्धांत को लागू करने का अपना कर्तव्य पूरा नहीं किया।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आंकड़ों का हवाला देकर आरोप लगाया था कि 2024 के चुनाव में बेंगलुरु मध्य लोकसभा के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक वोट ‘चोरी’ हुए, जिसके कारण कांग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा।

गोवा में संवाददाताओं से बातचीत में आतिशी ने कहा, ‘‘दिल्ली चुनाव के दौरान आप और अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को बार-बार उठाया था। हमने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी दिखाया था कि भाजपा सांसदों को एक ही घर से 100-150 वोट मिले थे। हमने इस पर चिंता जताई थी।’’

उन्होंने दावा किया कि उस समय कांग्रेस ने आप के आरोपों को झूठा करार दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘वही कांग्रेस पार्टी जो अब ‘वोट चोरी’ की बात कर रही है, पहले कह रही थी कि आम आदमी पार्टी झूठ बोल रही है।’’

आतिशी ने कांग्रेस से इस मुद्दे पर अपने रुख को स्पष्ट करने को कहा।

See also  Pair-ie Tales Launches in India: A Purpose-Led Women's Footwear Brand Redefining Comfort, Style, and Sustainability

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली चुनाव के दौरान संदीप दीक्षित और अजय माकन ने मतदाता सूची में हेराफेरी के खिलाफ बयान दिए थे। इसलिए कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा। ऐसा नहीं होना चाहिए कि जब आप, आम आदमी पार्टी के खिलाफ लड़ रहे हों तो कहें वोट चोरी नहीं हो रही और जब भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हों तो कहें वोट चोरी हो रही है।’’

भाषा राखी माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles