पेशावर, 15 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर शुक्रवार को खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलट और तीन अन्य लोग मारे गए।
शुरूआती खबरों के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा सरकार के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने पेशावर से बाजौर के लिए उड़ान भरी और इसी बीच मोहमंद जनजातीय जिले के पास उससे संपर्क टूट गया।
प्रांत के मुख्य सचिव शहाब अली शाह ने खराब मौसम के कारण यह दुर्घटना हो जाने की पुष्टि की है।
प्रांत में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन हो जाने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई, कई अन्य घायल हो गए और कई लापता हो गए।
अधिकतर घटनाएं मुख्य रूप से बाजौर और बुनेर जिलों में हुई हैं।
हेलीकॉप्टर चांगी बांडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जहां बचाव कार्य में शामिल तीन लोगों और दो पायलटों की मौत की पुष्टि हुई।
प्राधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना सिर्फ मौसम के कारण हुई या फिर अन्य वजह भी इसमें शामिल थी यह पता लगाया जा रहा है।
बचाव दल को दुर्घटना स्थल पर भेज दिया गया है और मृतकों का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शनिवार को पूरे प्रांत में एक दिन के शोक की घोषणा की।
गंडापुर ने कहा, ‘‘हम शोक संतप्त परिवारों के दुःख में शामिल हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हेलीकॉप्टर चालक दल ने दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी – वे हमारे सच्चे नायक हैं और उनके बलिदान को इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में याद किया जाएगा।’’
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश