नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अभिनेता रजनीकांत को सिनेमा जगत में 50 ‘‘शानदार’’ वर्ष पूरे करने पर बधाई दी।
रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘‘कुली’’ एक दिन पहले ही रिलीज हुई है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘रजनीकांत जी का सफर प्रतीकात्मक रहा है। उनके विविध किरदारों ने पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। आने वाले समय के लिए उन्हें निरंतर सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देता हूं।’’
रजनीकांत (74) को तमिल सिनेमा का सबसे सफल अभिनेता माना जाता है। देशभर में रजनीकांत के प्रशंसक बड़ी संख्या में हैं।
भाषा
राखी माधव
माधव