26.6 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

स्कूल भवन का छज्जा गिरने से एक बच्ची की मौत, एक अन्य घायल, दो कर्मी निलंबित

Newsस्कूल भवन का छज्जा गिरने से एक बच्ची की मौत, एक अन्य घायल, दो कर्मी निलंबित

जयपुर, 15 अगस्त (भाषा) राजस्थान में उदयपुर जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल के भवन का छज्जा गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शिक्षा विभाग ने इस संबंध में दो कर्मियों को निलंबित कर दिया है तथा निर्माण कार्य से संबंधित कंपनी के विरूद्ध प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

विभाग के एक बयान के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर उदयपुर में कोटड़ा थानाक्षेत्र के पाथरपाड़ी गांव स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुए हादसे पर त्वरित सख्ती दिखाते हुए शिक्षा विभाग ने कार्य में प्रथमदृष्टया लापरवाही का दोषी मानते हुए कार्यवाहक सहायक अभियंता हेमसिंह (मूल पद तृतीय श्रेणी अध्यापक) और संविदा पर कार्यरत सिविल कन्सलटेंट को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

पुलिस ने बताया कि स्कूल भवन जर्जर होने के कारण इसका निर्माण कार्य चल रहा था।

पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चियां स्कूल के पास खेल रही थीं। इसी दौरान छज्जा गिर गया, जिससे मलबे में दबने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई।

पुलिस के अनुसार मामला आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटड़ा में पाथरवाड़ी गांव का है।

पुलिस ने बताया कि स्कूल की इमारत निर्माणाधीन है और परिसर में कोई कक्षाएं नहीं चल रही थीं। पुलिस ने बताया कि घटना के समय दोनों बच्चियां स्कूल के पास बकरियां चरा रही थीं।

राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा,‘‘यह एक दुखद घटना है। मैंने अधिकारियों से मामले की जांच करने को कहा है।’’

See also  विभिन्न देशों ने भारत को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, पुतिन ने देश की तारीफ की

कोटड़ा के थानाधिकारी मूंगला राम ने कहा कि स्कूल परिसर निर्माणाधीन होने के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह अलग जगह पर आयोजित किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि हादसे में मोली (12) की मौत हो गई, जबकि घायल पायल (11) को उपचार के लिए पड़ोसी राज्य गुजरात ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि उदयपुर में लड़की की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन पर घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।

इस घटना के संबंध में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन विद्यालय का छज्जा गिरने से भवन के पास से गुजर रही एक बालिका की मौत हो गयी और अन्य बालिका घायल हो गयी है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों विद्यालय की छात्राएं नहीं हैं तथा निर्माणाधीन भवन में विद्यालय संचालित नहीं है, वह विद्यालय अन्यत्र संचालित है।

भाषा कुंज

राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles