29.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

डीयू के जिन उम्मीदवारों के पास धन की कमी है, ‘आप’ की छात्र शाखा चुनावों में उनका समर्थन करेगी

Newsडीयू के जिन उम्मीदवारों के पास धन की कमी है, 'आप' की छात्र शाखा चुनावों में उनका समर्थन करेगी

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की युवा शाखा ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के उन छात्रों को समर्थन देने की घोषणा की, जो छात्र संघ चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन उसका खर्च वहन करने में असमर्थ हैं।

‘आप’ की युवा शाखा ‘एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स’ (एएसएपी) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि आवेदन 15 से 25 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे।

‘आप’ की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य कैंपस की राजनीति में धन और बाहुबल के प्रभुत्व को समाप्त करना है।

उन्होंने कहा, ‘अगर किसी छात्र में योग्यता है, लेकिन उसके पास पर्याप्त धन नहीं है, तो हम पूरी तरह से योग्यता के आधार पर उसका समर्थन करेंगे। यह एक आदर्श राजनीतिक प्रक्रिया की शुरुआत है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि फिल्मों के मुफ्त टिकट और भव्य पार्टियों के कारण छात्रों का आदर्शवाद नष्ट न हो।’

‘आप’ विधायक संजीव झा ने कहा, ‘यह एक ऐसी शुरुआत है, जहां प्रतिभा को कार या नकदी से नहीं, बल्कि योग्यता से तौला जाएगा। नेतृत्व कौशल, वाकपटुता और योग्यता ही मापदंड होंगे। अगर हम स्वच्छ राजनीति चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत कॉलेज से होनी चाहिए।’

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान 18 सितंबर को होगा और नतीजे 19 सितंबर को घोषित किए जाएंगे।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

See also  PAR 3 MASTERS – India’s First-Ever Pitch & Putt Golf Tournament Tour Concludes First Leg with a Spectacular Finale at The Chandigarh Golf Club

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles