बेंगलुरु, 16 अगस्त (भाषा) भाजपा नेता आर. अशोक ने आरएसएस पर हमला बोलने को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनके लिए अपनी कुर्सी बचाने का ‘‘गारंटीशुदा समाधान’’ बन गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को “दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ” बताया था।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धरमैया ने दावा किया था कि आरएसएस ‘‘दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक लाभ अर्जित करने वाला, नफरत फैलाने वाला और सबसे विभाजनकारी, गैर-पंजीकृत, कर न देने वाला, और भारतीयों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की साजिश रचने वाला संगठन है।”
अशोक ने कहा, “यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया आरएसएस पर हमला बोलने के हर मौके का फायदा उठाते हैं। यह दृढ़ विश्वास नहीं है – यह मजबूरी है। यह विचारधारा नहीं है – यह बीमा है। यह विश्वास नहीं है – यह अस्तित्व बचाने का तरीका है।”
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि सिद्धरमैया गांधी परिवार को प्रभावित करने और कांग्रेस आलाकमान के प्रति वफादारी साबित करके अपनी ही पार्टी में गुटबाजी से मुख्यमंत्री की कुर्सी को सुरक्षित रखकर और अपनी सरकार की नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए नि:स्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा करने वाले संगठन आरएसएस को बदनाम करने के लिए उस पर हमला बोल रहे हैं।
अशोक ने कहा, “आरएसएस को बदनाम करना सिद्धरमैया के लिए अपनी कुर्सी बचाने का एक गारंटीशुदा समाधान है।”
भाषा जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल