23.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

भारत के युवा मुक्केबाज चीन में ‘इंटरनेशनल यूथ गाला’ में पेश करेंगे चुनौती

Newsभारत के युवा मुक्केबाज चीन में ‘इंटरनेशनल यूथ गाला’ में पेश करेंगे चुनौती

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) भारत का 40 खिलाड़ियों सहित 59 सदस्यीय दल चीन के झिंजियांग प्रांत के उरुमकी में 17 से 30 अगस्त तक चलने वाले तीसरे ‘बेल्ट एवं रोड’ ‘इंटरनेशनल यूथ गाला’ मुक्केबाजी प्रशिक्षण शिविर एवं टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेगा।

भारतीय दल में 20 लड़कों और 20 लड़कियों के अलावा 12 कोच, छह सहायक कर्मचारियों और एक रेफरी शामिल हैं। यह दल चीन पहुंच चुका है।

चीन मुक्केबाजी महासंघ और झिंजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र सरकार द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत 17 से 25 अगस्त तक उरुमकी में एक प्रशिक्षण शिविर से होगी। इसके बाद 26 से 29 अगस्त तक उरुमकी और यिली में प्रतियोगिता चरण आयोजित होंगे।

भारत की ओर से इस आयोजन में सिर्फ अंडर-17 लड़के और लड़कियां ही भाग ले रहे हैं।

मुक्केबाजों का चयन छठी अंडर-17 जूनियर लड़के और लड़कियों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 से किया गया है, जिसमें एशियाई युवा खेलों के भार वर्गों में स्वर्ण और रजत पदक विजेता और गैर-एशियाई युवा खेलों के भार वर्गों में स्वर्ण पदक विजेता शामिल हैं।

मुक्केबाज इस दौरान कई भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। अंडर-17 लड़के और लड़कियां 46 किग्रा, 48 किग्रा, 50 किग्रा, 52 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 63 किग्रा, 66 किग्रा, 70 किग्रा, 75 किग्रा, 80 किग्रा और 80 से अधिक किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगे।

इस अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर और प्रतियोगिता में भाग लेने से भारत के युवा मुक्केबाजों को मजबूत वैश्विक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बहुमूल्य अनुभव प्राप्त होने की उम्मीद है।

भारतीय जूनियर मुक्केबाजों ने हाल के दिनों में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष की शुरुआत में एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 चैंपियनशिप में टीम 43 पदकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी।

भाषा आनन्द मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles