22.6 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

तमिलनाडु के मंत्री के यहां ईडी की छापेमारी ‘वोट चोरी’ से ध्यान भटकाने की कोशिश : द्रमुक

Newsतमिलनाडु के मंत्री के यहां ईडी की छापेमारी 'वोट चोरी' से ध्यान भटकाने की कोशिश : द्रमुक

चेन्नई, 16 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक ने अपने वरिष्ठ नेता एवं मंत्री आई पेरियासामी से संबंधित परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह ‘वोट चोरी’ से ध्यान भटकाने का प्रयास है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2024 के चुनावों में कथित चुनावी धोखाधड़ी को लेकर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगा रहे हैं।

द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के संगठन सचिव आर एस भारती ने कहा कि पार्टी ‘न तो ईडी से और न ही मोदी से डरेगी।’

पार्टी के एक बयान में, भारती ने आरोप लगाया कि भाजपा सशक्त और स्वायत्त निकायों को अपने ‘चुनावी हथियार’ के रूप में इस्तेमाल कर रही है।

उन्होंने एक बयान में आरोप लगाया कि दूसरे दलों पर अवैध धन शोधन का आरोप लगाने वाली भाजपा ‘वोट चोरी की राजनीति’ कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘निर्वाचन आयोग का इस्तेमाल करके चुनावी धोखाधड़ी में लिप्त होने के मामले में भाजपा बेनकाब हो गई है। देश इससे स्तब्ध है। अवैध वोट चोरी से ध्यान हटाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय पेरियासामी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी कर रहा है।’

भाषा आशीष रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles