23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को दिल्ली में 11,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

Newsप्रधानमंत्री मोदी रविवार को दिल्ली में 11,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में करीब 11,000 करोड़ रुपये की दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा कि ये परियोजनाएं, द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-दो (यूईआर-दो), राजधानी को भीड़भाड़ से मुक्त करने की व्यापक योजना के तहत विकसित की गई हैं।

नये खंडों से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार, यात्रा समय में कमी आने और यातायात में कमी आने की उम्मीद है।

बयान में कहा गया है, ‘‘ये पहल प्रधानमंत्री मोदी के विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के दृष्टिकोण को दर्शाती हैं जो जीवन को सुगम बनाएगा और निर्बाध गतिशीलता सुनिश्चित करेगा।’’

बयान में कहा गया है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के 10.1 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड को लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इसमें कहा गया है कि यह खंड यशोभूमि, डीएमआरसी ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।

इस परियोजना में शिव मूर्ति चौराहे से द्वारका सेक्टर-21 में रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) तक 5.9 किलोमीटर का खंड और आरयूबी से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किलोमीटर का खंड शामिल है, जो शहरी विस्तार रोड-दो को सीधा संपर्क प्रदान करता है।

बयान में कहा गया है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन मोदी द्वारा मार्च 2024 में किया गया था।

वह रविवार को लगभग 5,580 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अलीपुर से दिचाओं कलां तक शहरी विस्तार सड़क-दो के खंड का भी उद्घाटन करेंगे, साथ ही बहादुरगढ़ और सोनीपत के लिए नए संपर्क मार्गों का भी उद्घाटन करेंगे।

See also  गिल को बल्लेबाज के तौर पर कप्तानी से वैसे ही मदद कर रही है जैसे उसने मेरी मदद की थी: स्ट्रॉस

बयान में कहा गया है कि इससे दिल्ली के आंतरिक और बाहरी रिंग रोड और मुकरबा चौक, धौला कुआं और एनएच-नौ जैसे व्यस्त स्थानों पर यातायात सुगम होगा।

इसमें कहा गया है कि ये मार्ग बहादुरगढ़ और सोनीपत तक सीधी पहुंच प्रदान करेंगे, औद्योगिक संपर्क में सुधार लाएंगे, शहर के यातायात में कमी लाएंगे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में माल की आवाजाही में तेजी लाएंगे।

भाषा अमित संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles