(सीमा हाखू काचरू)
ह्यूस्टन (अमेरिका), 16 अगस्त (भाषा) भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया तथा कार्यदिवस होने के बावजूद सुबह-सुबह बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी वहां एकत्रित हुए।
महावाणिज्य दूत डी सी मंजूनाथ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भारत के राष्ट्रपति का भाषण पढ़ा, जिसमें भारत की एकता और प्रगति पर जोर दिया गया।
समारोह में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगे के इतिहास पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें भारतीयों को अपने घरों में भी राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में भारत के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (जो हाल ही में एक अंतरिक्ष मिशन से लौटे हैं) और ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, भारत के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह और ह्यूस्टन विश्वविद्यालय की अध्यक्ष भारतीय अमेरिकी डॉ. रेणु खटोर आदि उपस्थित थे।
समारोह के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत की समृद्ध कलात्मक विरासत का प्रदर्शन किया गया, जिसमें नर्तकों द्वारा शास्त्रीय ओडिसी नृत्य और गंधर्व संगीत विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति शामिल थी। भारतीय समुदाय के बच्चों के लिए वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल