24.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

अंडमान के द्वीपों पर ‘इको-टूरिज्म’ रिसॉर्ट बनाने के लिए प्रमुख आतिथ्य कंपनियों ने दिखाई रुचि

Newsअंडमान के द्वीपों पर 'इको-टूरिज्म' रिसॉर्ट बनाने के लिए प्रमुख आतिथ्य कंपनियों ने दिखाई रुचि

पोर्ट ब्लेयर, 16 अगस्त (भाषा) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टाटा समूह की आईएचसीएल और हयात होटल समेत कई प्रमुख होटल कंपनियों ने चार स्थानों पर ‘इको-टूरिज़्म’ रिसॉर्ट विकसित करने में रुचि दिखाई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक ये रिसॉर्ट नील द्वीप, अवास द्वीप, लॉन्ग द्वीप और स्मिथ द्वीप पर बनाए जाएंगे।

यह परियोजना सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर आधारित होगी। प्रशासन पोर्ट ब्लेयर स्थित मेगापोड रिसॉर्ट को भी नए स्वरूप में विकसित करने की योजना बना रहा है।

अंडमान निकोबार द्वीप समूह एकीकृत विकास निगम लिमिटेड (एनआईआईडीसीओ) ने 28 जुलाई को निविदाएं आमंत्रित की थीं। बोली से पहले 14 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित बैठक में द लीला, क्लब महिंद्रा, हयात, अंबुजा नेओटिया हॉस्पिटैलिटी, शैलेट होटल्स, जुनिपर होटल्स, द पार्क, पोलो होटल्स और जीवीके ग्रुप जैसी कंपनियों ने भाग लिया।

एनआईआईडीसीओ की प्रबंध निदेशक चंचल यादव ने बताया कि बैठक में निवेशकों को सुझाव देने और सवाल पूछने का अवसर दिया गया।

उन्होंने कहा, ”हमारा लक्ष्य अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को प्रकृति-आधारित और टिकाऊ पर्यटन का वैश्विक गंतव्य बनाना है। सितंबर के पहले हफ्ते में निवेशकों को परियोजना स्थलों का दौरा कराया जाएगा।”

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

See also  ‘वोट चोरी’ में निर्वाचन आयोग शामिल, ‘एटम बम’ की तरह है सबूत: राहुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles