इंफाल, 16 अगस्त (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने और मुक्त आंदोलन शासन (एफएमआर) को रद्द किए जाने को लेकर शनिवार को यूनाइटेड नगा परिषद (यूएनसी) के साथ एक बैठक की। राजभवन ने एक बयान में यह जानकारी दी।
यूएनसी एफएमआर का विरोध कर रहा है।
राजभवन ने एक बयान में कहा कि यूएनसी के प्रतिनिधिमंडल ने एफएमआर और सीमा पर बाड़ लगाने से संबंधित मामलों पर अपने विचार और चिंताओं को साझा किया, तथा राज्यपाल से केंद्र के समक्ष इस मामले को उठाने का अनुरोध भी किया।
राजभवन ने बयान में कहा, ‘‘ राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें सूचित किया कि यह मामला पहले ही गृह मंत्रालय के समक्ष उठाया जा चुका है। राज्यपाल ने परिषद के सदस्यों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि रचनात्मक संवाद जारी रखना चाहिए।’’
यूएनसी के अध्यक्ष एनजी लोरहो ने कहा कि राज्य के सभी नगा संगठनों के शीर्ष निकाय को राज्यपाल द्वारा बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था।
लोरहो ने कहा, ‘‘राज्यपाल ने इस बात पर जोर दिया कि, जैसा कि सीमा का मुद्दा केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आता है, वार्ता में केंद्रीय प्रतिनिधियों की भागीदारी आवश्यक है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वह भारत सरकार और यूएनसी के बीच बहुत जल्द संवाद की सुविधा प्रदान करेंगे। इस बीच, सीमा पर बाड़ लगाने के खिलाफ हमारा रुख और एफएमआर को लेकर सोच समान है।’’
नगा समूह सीमा पर बाड़ लगाने के कार्यों और मुक्त आंदोलन शासन को रद्द करने का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह समुदाय को प्रभावित करेगा।
एफएमआर को 2018 में भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ के हिस्से के रूप में लागू किया गया था।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव