29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

आभूषण की दुकान में डकैती के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Newsआभूषण की दुकान में डकैती के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

हैदराबाद, 16 अगस्त (भाषा) तेलंगाना के हैदराबाद में 12 अगस्त को एक आभूषण की दुकान में डकैती डालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस विज्ञप्ति में कहा गया कि बिहार से जुड़े इस गिरोह के सदस्यों ने हैदराबाद में सोने और हीरे के आभूषणों की दुकानों को हथियारों के बल पर लूटने की योजना बनाई थी।

विज्ञप्ति के अनुसार, गिरोह ने अपने सहयोगी दीपक कुमार साह की मदद से 31 जुलाई को शहर में किराये पर मकान लिया। दीपक हैदराबाद में वेल्डिंग का काम करता है। गिरोह ने पहले चंदानगर क्षेत्र की आभूषण दुकानों की टोह ली और उसके बाद खजाना ज्वैलर्स में डकैती की।

पुलिस ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर गिरोह के एक सदस्य आशीष कुमार सिंह को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। उसकी जानकारी पर दीपक कुमार साह को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने गिरोह को ठहरने की जगह, वाहन उपलब्ध कराए और दुकानों की पहचान में मदद की।

विज्ञप्ति के अनुसार, गिरोह के छह सदस्य 12 अगस्त को नकाब पहनकर शो-रूम में घुसे और एक उपप्रबंधक पर गोली चला दी, जिससे उसके बाएं घुटने में चोट आई। इसके बाद, उन्होंने करीब 10 किलो चांदी के सामान (जिसमें सोने की परत चढ़े चांदी के आभूषण भी शामिल थे) की लूट की। घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से 900 ग्राम चांदी के सामान बरामद किए गए हैं।

जांच से पता चला कि इस डकैती में कुल सात लोग शामिल थे और शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

See also  IFFCO TOKIO's Retail Play: Insure Both Home and Health Under One Roof

गिरोह के सदस्यों के खिलाफ बिहार और अन्य राज्यों में पहले से कई मामले दर्ज हैं।

भाषा राखी माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles